
डॉ हैनिमैन की जन्म जंयती पर उनके योगदान पर प्रकाश डाला
सरवाड़ . कस्बे में रविवार को केशव आर्दश विध्यालय मे होम्योपैथी के जनक डा. सैम्युअल हैनिमैन की जन्म जयन्ती मनाई गई। इस मौके पर डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर डॉ मुकेश माथुर ने डॉ हैनिमैन द्वारा फूल पत्तियों के अर्क से दवा तैयार कर इलाज प्रारम्भ किया इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। गोपाल मालानी की ओर से डॉ मुकेश माथुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ओमप्रकाश लढ्ढा ने गत 25 वर्षों से डॉ मुकेश माथुर द्वारा निःशुल्क सेवा दिये जाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ कोमल मेवाड़ा व डॉ नन्दिता माथुर ने भी डाॅ हैनिमैन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान विजय सिंह पगारिया, राधेश्याम पोरवाल, सत्यनारायण डोडिया, गोपाल सिंह लाखनोत, सुरेश चन्द टेलर, प्रभात कीर, हेमराज सेन, राहुल मेवाडा, सीमा माली, पूजा वैष्णव, शालिनी प्रजापत आदि मौजूद रहे।