रीढ़ की हड्डी” नाटक ने उजागर की किशोरियों की मनोदशा
राजसमन्द . कंप्यूटर, मोबाइल के पहले आमजन के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की ज्वलंत समस्याओं, सामाजिक बुराइयों, सकारात्मक संदेश देने की विधा का मुख्य रूप नाटिका के माध्यम से होता रहा किंतु अब इसमें कमी आने लगी हे, थिएटर के कलाकारों द्वारा आमजन के मध्य अब बहुत कम प्रस्तुति दी जाती है |
ऐसे में दिल्ली की प्रसिद्ध मंजिल संस्था के 12 सदस्यों की टीम "ड्रामेबाज" के द्वारा जतन संस्था व लायंस क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा व क्षमतालय फाउंडेशन राजसमंद के संयुक्त आयोजन किया गया जिसमे नाथद्वारा नगरपालिका का पूर्ण सहयोग रहा | ड्रामेबाज दल का मुख्य उद्देश्य नाटक द्वारा आमजन तक समाज के ज्वलंत मुद्दों को संवाद के माध्यम से पहुँचाना है |
आयोजित लाइव नाटक का प्रारंभ मुख्य अतिथि नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा, अध्यक्षता जतन संस्थान के कैलाश बृजवासी, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी एल जाट व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल की उपस्थिति में किया गया ।
खुशी परियोजना के संजय राव, अनिता वैरागी तथा खमनोर देलवाड़ा तथा रेलमगरा के टीम सदस्यो द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
नाटिका रीढ़ की हड्डी प्रसिद्ध साहित्यकार जगदीश चंद्र माथुर के लिखे नाटक पर आधारित होकर थिएटर कलाकारों द्वारा बालिका शिक्षा, शराब सेवन के दुष्परिणाम, विवाह के उद्देश्य पूर्ति में सही जानकारी नहीं रख दबाव व मजबूर कर विवाह बाद की परेशानी,पितृसत्ता,सामाजिक दबाव जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को प्रस्तुत किया | नाटिका के पश्चात उपस्थित आमजन से नाटिका के विषयवस्तु पर खुला संवाद कर सवाल जवाब किये | नाटक में “गर्ल्स हॉस्टल में पिटाया सगाई में नकारा, ड्रामेबाज टीम टीम की प्रस्तुति ने खूब गुदगुदाया”
उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया ऐसी नाटिका से समाज को सकारात्मक संदेश मिलता है जिससे बदलाव होता है, नाटिका के जीवंत दृश्य परिस्थितयों से अवगत करते जो सुधार की दिशा में बढ़ने में श्रेष्ठ होते है । डॉ बी एल जाट ने कहा कि बालिका शिक्षा से एक नही दो घर बढ़ते है। कैलाश बृजवासी ने उपस्थित जन को समाज को जागृत किया जाने का सभी को प्रयास करना होगा । कोमल पालीवाल ने बताया कि शिक्षा से रूढ़िवादी कुरूती खत्म हो सकती है|
विदित रहे नाथद्वारा के मध्य गांधी पार्क में कुछ वर्ष पहले बनाए गए खुला ऑडिटोरियम रंगमंच पर पहला सफल कार्यक्रम हुआ । लायंस क्लब के द्वारा मंजिल संस्था के सभी ड्रामेबाजो का इकाली पहना कर स्वागत किया गया । इस दौरान खुशी परियोजना के इमदाद शिखा, आशीष, हेमंत तथा अन्य साथी उपस्थित रहे । लायंस क्लब के डॉ गुंजन शर्मा, पंकज छपरवाल तथा डॉ नवीन जांगिड़, डॉ हितेंद्र सिंह नाथद्वारा नगरवासी उपस्थित रहे | आयोजित नाटिका को मरुधर सिंह देवड़ा ने कॉर्डिनेट किया । आभार जतन संस्था व लायंस क्लब ने दिया |