
चामुंडेरी बस स्टैंड तक बस ले जाने को चालक परिचालक पाबंद
बाली। बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फालना आगार की बस चामुंडेरी बस स्टैंड होकर संचालन नहीं होने के संबंध में चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा द्वारा फालना आगार से संचालित निगम वाहनों के चामुंडेरी बस स्टैंड होकर संचालित नहीं होने की सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा की शिकायत पर निगम ने कार्यवाही करते हुए फालना आगार बस के चालक परिचालकों को चामुंडेरी बस स्टैंड होकर बस संचालन के संबंध में पाबंद किया गया