
कछार में तीन करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद, तस्कर गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कछार जिले में एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार कर तीन करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान बुधवार को जिले के सिल्दुबी इलाके में चलाया गया।शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सिल्दुबी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद। कछार पुलिस ने 10 हजार याबा टैबलेट जब्त कीं, जिनका मूल्य तीन करोड़ रुपये है। एक तस्कर को गिरफ्तार किया।’’ याबा गोलियां भारत में अवैध हैं। इसमें ‘मेथाम्फेटामाइन’ होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 में है।