डम्पर ने ऊंटगाड़े को पीछे से मारी टक्कर- एक घायल- गाड़ा हुआ क्षतिग्रस्त
बीकानेर। चारा लेने के लिए जा रहे ऊंटगाड़े को डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक जना घायल हो गया। गाड़े को भी नुकसान हुआ है। इस आशय की रिपोर्ट कक्कू गांव निवासी हड़मानाराम जाट ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई सवाईराम व इसी गांव का रहने वाला सुरेश भादू चारा लेने के लिए पिछले 24 नवम्बर को ऊंटगाड़े से जा रहे थे। पारवा गांव में टोलनाके से थोड़ा आगे पारवा की ओर पीछे से आए डम्पर के चालक ने गफलत व लापरवाही से डम्पर को चलाते हुए ऊंटगाड़े को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको स्थानीय चिकित्सालय लेकर आए। जहां से उसको पीबीएम रैफर कर दिया गया। जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।