
‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़। ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत मंगलवार को नगर पालिका झालरापाटन एवं कपड़ा व्यापार संगठन झालरापाटन के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य मन्दिर परिसर में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलाए जा रहे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों में झालावाड़ जिले के पाचों नगरीय निकायों में नगर पालिका झालरापाटन का कार्य प्रथम स्थान पर चल रहा है। यह सब झालरापाटन के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों तथा नगर पालिका के कार्मिकों का अथक परिश्रम का फल है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास होता है। झालरापाटन शहर धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना यहां के निवासियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर आवश्यक रूप से डस्टबिन रखें ताकि गंदगी ना फैले। उन्होंने आमजन से झालरापाटन की प्रसिद्ध चन्द्रभागा नदी को भी साफ-सुथरा रखने की अपील की।
इस दौरान नगर पालिका झालरापाटन की अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ ने कहा कि झालरापाटन शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पालिका द्वारा नियमित प्रयास किए जाते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतिथियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी इंजीनियर अभिषेक मंत्री को सम्मानित किया गया।
डस्टबिन वितरित किए एवं श्रमदान किया
वहीं जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा व्यापारियों एवं दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण किया गय एवं सूर्य मन्दिर क्षेत्र से चौपड़िया बाजार तक श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार, थानाधिकारी झालरापाटन हंसराज मीणा, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेश झड़िया, व्यापार संघ के अध्यक्ष यशवर्द्धन बागलीवाल, धर्मेन्द्र सेठी, बबिता सेठी सहित जनप्रतिनिधि एवं कपड़ा व्यापार संघ के सदस्य तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।