Dark Mode
इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता

इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता

दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। पर कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ आए दिन ही भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। इंडोनेशिया (Indonesia) भी ऐसे देशों में शामिल है। आज, गुरुवार, 8 फरवरी को इंडोनेशिया में फिर भूकंप आया। यह भूकंप फकफक (Fakfak) से 166 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज आधी रात बाद 1 बजकर 03 मिनट पर आया। इंडोनेशिया की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।

नहीं हुआ नुकसान-
इंडोनेशिया में आज आए भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि प्रभावित क्षेत्र में लोगों ने भूकंप का झटका ज़रूर महसूस किया।

भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी है चिंताजनक-
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी चिंताजनक है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!