राघपुरा विद्यालय पर शिक्षा प्रबंधन समिति का गठन किया
मसूदा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राघपुरा मैं दिशा संस्था द्वारा शिक्षा प्रबंधन समिति का किया गठन
अजमेर जिले के मसूदा ब्लाक के 25 विद्यालयों में दिशा संस्था द्वारा पुस्तकालय स्थापित करने की प्रक्रिया के तहत आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राघपुरा अभिभावकों मैं से सर्वसम्मति से शिक्षा प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसने अध्यक्ष सुल्तानकाठात उपाध्यक्ष बुद्धा काठात संस्था प्रधान रतन सिंह देवड़ा अध्यापक मनोज कुमार शर्मा हुसैन काठात रतन काठात वार्ड पंच सहित 15 सदस्यों का चयन किया गया इनका दायित्व स्थापित पुस्तकालय की व्यवस्था व देखरेख करेंगे इस दौरान संस्था कार्यकर्ता स्वरूप सिंह रावत ने पुस्तकालय की उपयोगिता वह संस्था द्वारा किया जाने वाले सहयोग के बारे में जानकारी दी इस दौरान वॉलिंटियर मदीना विद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी मंगल चंद योगी अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे