Dark Mode
एजुकेशनल ऐक्सीलेंस सीनियर जिला ओपन शतरंज प्रतियाेगिता 25 मर्ई  से 

एजुकेशनल ऐक्सीलेंस सीनियर जिला ओपन शतरंज प्रतियाेगिता 25 मर्ई  से 

कोटा। सीनियर  जिला ओपन शतरंज प्रतियोगिता  एजुकेशनल एेक्सीलेंस का कोटा व कोटा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयाेजित जिला ओपन सीनियर शतरंज प्रतियाेगिता 25 मई से 28 मई के बीच आयाेजित की जाएगी। सीनियर वर्ग का पहला राउण्ड 25 मई सायं 4 बजे से एजुकेशनल ऐक्सीलेंस, बी-34, आर.के.पुरम मे खैेला जाएगा। जिला शतरंज सचिव मुकेश मण्डलाेई ने बताया कि प्रथम चार स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी 5 जुलाई से दाैसा में शुरू हाेने वाली राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में काेटा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वर्ग में किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी भाग ले सकता है। यह प्रतियाेगिता अंतरराष्ट्रीय स्विस पद्धति के आधार पर खेली जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी 25 मई दोपहर 2 बजे तक अपना रजिस्टेशन करवा सकते है। प्रतियाेगिता में कुल 11 हजार के नकद पुरस्कार व विजेता खिलाड़ी काे ट्रॉफी आैर सभी प्रतिभागियाें काे सर्टिफिकेट दिए जाएगें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाषा नं. 9828081518 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। निःशुल्क समर शतरंज केम्प 18 मई से- निःशुल्क  समर ओपन शतरंज समर कैम्प 18 मई से बी-34, आर.के.पुरम में आयाेजित किया जाऐगा। इसमें शतरंज की ओपनिंग, मिडिल गेम व ऐड गेम की बारिकियाें के बारे में सीखाया जाएगा। इसमें किसी भी आयु वर्ग  का खिलाड़ी भाग ले सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!