Dark Mode
शैक्षिक किशोरी मेला, वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित

शैक्षिक किशोरी मेला, वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित

 
सोजत।  समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बालिकाओं की ज्ञान अभिवृद्धि एवं उत्साहवर्धन हेतु  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर, सोजत में शैक्षिक किशोरी मेला, वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें होनहार बालिकाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव के तहत बालिकाओं ने कविता गीत व नृत्य कर उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाहर सिंह राठौड़ ने की वही मुख्य अतिथि प्रकाश सिंघाड़िया थे। मंच पर लक्ष्मण राम कार्यक्रम प्रभारी, केसाराम महेश, सुनीता परिहार बीडीओ, सुरभि चौहान, श्यामाचरण, हनवंत सिंह जयदेव शर्मा कुसुम लोढ़ा कल्पना भण्डारी आदि अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम का सरस संचालन सुरेश मेवाड़ा व चेतन व्यास ने किया। कार्यक्रम में गोरधन देवड़ा उषा कुमारी कविता बारूपाल सुनीता गोठवाल सुशीला मनीषा रामचंद्र भाटी तोला देवी सरगरा, इशाक शेख प्रकाश राठौड़ सहित तकरीबन चार सौ बालिकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का माला पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर बहुमान किया गया। बच्चों द्वारा कई तरह के मॉडल वैज्ञानिक आविष्कार वह ज्ञान विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई जिससे सभी ने मुक्त कंठ से सहलाया।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!