
संस्कार केंद्र के बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण
भुसावर . कस्बा में मुस्कान एक पहल प्रकल्प के अधीन एवं अग्रवाल समाज भुसावर के सौजन्य से संचालित संस्कार केन्द्र के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। पदाधिकारी अरविन्द मित्तल एवं अंशु मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा भुसावर के सेठ मांगीलाल भडाके बाले अग्रवाल समाज भवन पर अग्रवाल समाज के सौजन्य से संस्कार केन्द्र का आयोजन किया जा रहा है। जहां 5 दर्जन से अधिक बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का कार्य किया जाता है। संस्कार केन्द्र के सभी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर सिरस जैन मन्दिर का भ्रमण करवाते हुए विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया गया। वहीं भ्रमण के दौरान बच्चों को विभिन्न खेल भी खिलाये गये।