
निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ की बैठक
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ की बैठक समिति कक्ष में आयोजित की गई। निर्वाचन व्यय लेखा के अतिरिक्त नोडल अधिकारी राघव शर्मा ने चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के द्वारा संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के निर्देषों की विस्तार से जाकानरी दी। उन्होंने आयोग के नवीनतम आदेषों के अनुसार व्यय सीमा बढ़ने और विभिन्न मदों में तय दरों के बारे में प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान व्यय लेखा प्रकोष्ठ द्वारा विषेष रुप से तैयार निर्देषिका राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई गई।