 
                        
        बालिया में बने आरओबी पर लगे विद्युत पोल दे रहे है हादसे को न्योता
डीडवाना। विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी गांव बालियां में बने आरओबी पर लगे विद्युत पोल हवा में झूल रहे है लेकिन इससे संबंधित विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालिया गांव में भी आरओबी पर लगे विद्युत पोल हवा में झूल रहे हैं। वही साथ में कुछ विद्युत पोल आरओबी पर नीचे भी गिर चुके हैं।अंदेशा लगाया जा सकता है। कि कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा इन विद्युत पोलों को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर इन विद्युत पोलों को चोरी करने की रणनीति बनाकर इन विद्युत पोलों को हवा में झूला दिया जाता है। फिर नीचे गिराकर इनको चोरी कर लिया जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा पीडब्ल्यूडी प्रशासन को भी अवगत कराया। लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जब बात की तो उन्होंने कहा कि आरओबी को हमने ग्राम पंचायत के अंदर हैंडोवर कर दिया है। अब ग्राम पंचायत जाने और उनका काम जाने वही ग्राम पंचायत के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने अभी तक हमको हैंडोवर नहीं किया है। और यह आरओबी जिस के भी अंडर है हम सभी जगह जाकर आ चुके हैं हमने पुलिस में भी इस मामले को लेकर अवगत कराया है। नगर परिषद पीडब्ल्यूडी सब जगह हमने इस मामले को लेकर अवगत कराया है। लेकिन अब तक किसी भी विभाग ने इस और ध्यान नहीं दिया है। आपको बता दे कि अगर ऐसा ही रहा तो कुछ समय में इस आरओबी पर लगे सारे विद्युत पोल गायब मिलेंगे। क्योंकि कुछ हद तक कुछ विद्युत पोल तो गायब हो चुके हैं। और कुछ विद्युत पोल आरओबी पर नीचे गिरे हुए पड़े हैं ।लेकिन इससे संबंधित जो भी विभाग है। वह ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत विभाग की कह रही है। विभाग ग्राम पंचायत का कह रहा है। लेकिन कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। सब अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं।और सब एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
 
                                                                        
                                                                    