बिजली ठेका कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बजट 2023 में की गई घोषणाओं को शीघ्र लागू करने की मांग
भणियाणा. उपखंड के बिजली ठेका कर्मचारियों ने जैसलमेर जिला कलेक्टर को विद्युत विभाग के राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2023 में की गई घोषणाओं को शीघ्र लागू की जाए। ठेका पद्धति के माध्यम कर्मचारियों का शोषण हो रहा था। जिसको लेकर राज्य सरकार ने बजट 2023 में ठेका प्रथा बंद करने व सीधे ही कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने की घोषणा की गई थी। जिसको राज्य सरकार शीघ्र जारी करें। यह रहे मौजूद इस दौरान झुम्बराम, रमेश , मुकेश गोपाराम, राणाराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे