Dark Mode
रोजगार सहायता शिविर 28 अगस्त बुधवार को

रोजगार सहायता शिविर 28 अगस्त बुधवार को

चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 28 अगस्त 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस. सीआई, उदयपुर, जी 4 एस, गुरुग्राम, एलएण्डटी, गुना, जुबीलेन्ट फर्टीलाईजर, नितिन स्पीनर्स बेगूं, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, एलएण्डटी, अहमदाबाद, गनोगय टैक्स इंडिया लि. गंगरार, आईपीई ग्लोबल जयपुर, एल्कोन बान्सू वायरिंग सिस्टम, गिवाडी, संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाडा, चैतन्य इंडिया फिन केडिट प्रा. लि., बेंगलुरू, रेनॉट्स वेलनेस प्रा.लि., महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, जयपुर (मेवाड यूनिर्सिटी द्वारा), अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा. लि., उदयपुर, सी. के. मोटर्स, चित्तौडगढ, वी गीत ऑटो कम्पोनेंट प्रा.लि., अहमदाबाद इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुरक्षा प्रहरी, सुपरवाईजर, ऑपरेटर, अकुशलकर्मकार एवं आईटीआईतकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, ऑटोमोबाईल्स, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए लगभग 1300 रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता आठवी पास सेकन्डरी, सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक, स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय में आईटीआई पास, डिप्लोमा / बीटेक इत्यादि । इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज, पैनकार्ड/आधार कार्ड/ वोटरआईडी / राशन कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए लागू) इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमें साथ लावें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!