 
                        
        अतिक्रमियों ने सरकारी के साथ निजी भूमि को भी बनाया निशाना
कार्यवाही नही हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा
फलोदी। नगरपरिषद क्षेत्र में भूमाफियाओं का आतंक, सरकारी जमीनों के बाद अब लोगों की पट्टासुद ओर न्यायालय में विचाराधीन मामलों की जमीन पर भी अतिक्रमण करने लगे। सर्दी की ठंडी रातों में जेसीबी के द्वारा मौके पर बने कच्चे पक्के मकनों को ध्वस्त करके नए कब्जे किये जा रहे है। नगरपरिषद क्षेत्र में पिछले काफी समय से अतिक्रमण की बाढ़ सी आई हुई है, शहर के खसरा नम्बर 188 में पिछले काफी दिनों से कुछ भूमाफिया लोग दिन रात अतिक्रमण करने में लगे हुए है लेकिन स्थानीय नगरपरिषद प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करवा रहा है। इस वजह से अतिक्रमणकारियो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब सरकारी भूमि के बाद लोगों की पट्टासुद जमीन और मकानों पर भी कब्जे करने लगे है। यहाँ पर अतिक्रमियों द्वारा पट्टासुद ओर न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर भी बने हुए कच्चे ओर पक्के मकान तोड़कर अतिक्रमण कर दिए है।
झुंड में इक्कठे रहकर करते है कब्जे- 
उस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यहां पर अतिक्रमण हो रहे है, ये लोग बड़ी संख्या में एकसाथ आते है और पूर्व में रह रहे लोगों के मकान ओर आस पास खाली पड़ी भूमि पर जेसीबी के माध्यम से टिड फोड़ करके जमीनों पर कब्जा कर रहे है। जब ऐसे लोगों का मौके पर बैठे लोग विरोध करते है तो वे मारपीट और झगड़े पर आ जाते है। 
 
 कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा- 
शहर में काफी स्थानों पर जिसमे ज्यादातर जमीन तो सरकारी ही है, लेकिन कुछ जगह पर पहले से पट्टाधारी ओर कब्जाधारी लोग बैठे है, लेकिन जब ज्यादा संख्या में एक साथ नए लोग आकर कब्जा करने लगते है तो पहले से बैठे लोग इनका विरोध करते है ऐसे में काफी बार मामला बिगड़ जाता है और मारपीट हो जातिभे फिर पुलिस तक मामला पहुंच जाता है। लेकिन समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा भी होने में देर नहीं लगेगी।
पहले भी चल चुकी है गोलियां- 
खसरा नम्बर 188 मलार रोड की भूमि पर पूर्व में करीब दो साल पहले देर रात दो अतिक्रमी गुटों में हुई मारपीट के बाद हवाई फायर जैसी घटनाएं भी हो चुकी है। 
 
                                                                        
                                                                    