सभापति की अगुवाई में हटाए गए अतिक्रमण
बूंदी। नगर परिषद सभापति मधु नुवाल की अगुवाई में आज कोटा रोड और इंदिरा मार्केट में दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण हटाए गए। नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दुकानों के बाहर लगे हुए तिरपाल सहित अन्य सामान हटाए। कुछ सामानों को नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने जब्त भी किया।इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया। सभापति मधु नुवाल ने कहां की दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्थाएं अत्यधिक प्रभावित होती है व्यापारी अपनी दुकान के बाहर तय सीमा में सामान रखें अन्यथा आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोटा रोड काका फैंसी स्टोर के सामने स्थित पार्किंग पैलेस को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग दुकानदारों द्वारा उठाई गए। जिस पर सभापति ने अतिक्रमण रास्ते को जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसभापति लटूरभाई, पार्षद ममता शर्मा, संध्या रावल, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।