इंग्लैंड लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में
इंग्लैंड ने जर्मनी के डॉर्टमुंड के BVB स्टेडियम में यूरो कप के खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया और लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। वहीं, इंग्लैंड पहली बार देश के बाहर हुए किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 1966 में इंग्लैंड में ही हुए वर्ल्ड कप और 2020 में इंग्लैंड में ही खेले गए यूरो कप के फाइनल में पहुंचा था।
1966 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है
इंग्लैंड रविवार को फाइनल में स्पेन के साथ भिड़ेगा। इंग्लैंड के पास 58 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1966 में वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि, 2020 में यूरो कप के फाइनल में पहुंचा, पर वह खिताब से वंचित रहा।
वॉटकिंस के आखिरी समय में किए गए गोल से जीता इंग्लैंड
मैच समाप्त होने से पहले दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर थीं, ऐसा लग रहा था कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से होगा। लेकिन, इंग्लैंड के ओली वॉटकिंस ने मैच के आखिरी मिनट यानी 90वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 2-1 से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया।