Dark Mode
बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर

बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर

  • विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण, सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई।

बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन, उपलब्धता, चिन्हिकरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि बजट घोषणाओं से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्यों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को उठायें प्रभावी कदम

जिला कलक्टर यादव ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में बढ़ती मौसमी बीमारियों की रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें। उन्होने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयां, स्टॉफ एवं निशुल्क जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि शत प्रतिशत आभा कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सेम्पलिंग को बढ़ाये। 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के उद्देश्य से वय वंदन कार्ड बना योजना से लाभान्वित करें।

जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत शत प्रतिशत सत्यापन करावें। उन्होंने रसद विभाग को एनएफएसए में पात्र लोगोें को लाभान्वित करने एवं अपात्र लोगों को विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने 08 मार्च को प्रस्तावित जिला रोजगार मेले की समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करें, साथ ही इनको यथाशीघ्र निस्तारित करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाते हुए परिवादियों की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!