
लापता युवक का 25 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
जमवारामगढ़. कस्बे के शिव मंदिर रैगरों का मोहल्ला से लापता युवक राकेश कुमार वर्मा का 23 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। युवक की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया की युवक की पत्नी जयश्री ने जमवरामगढ़ थाने में एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की थी की उसका पति राकेश कुमार दिनांक 17/2/2023 को घर से बिना किसी को बताए कहीं पर चला गया है। हमने उसको हमारी रिश्तेदारी एवं हरसंभव तलाश किया लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित राजश्री ने जमवरामगढ़ थाना पुलिस से अपने पति को तलाश करने की गुहार लगाई है। इनका कहना है जमवरामगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया की पुलिस गुमशुदा युवक राकेश की तलाश में जुटी हुई है।