राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में हुआ आयोजन
सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में मुखबिर योजना व राजश्री योजना के तहत आमजन को जागरूक किया गया है। वहीं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिका उत्थान से संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गढवाल ने कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। वे शिक्षा, खेल, राजनीति से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में अपना और देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे में सरकार भी उनका साथ दे रही है। सरकार बेटियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।डॉ गढवाल ने बताया कि इसी दिन इंदिरा गांधी ने पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद ही 2008 में भारत सरकार ने इसी दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में चुना। इसको मनाने का उद्देश्य है लड़कियां की शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा के अवसरों के महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना। इस दिन लड़कियों के अधिकारों और भविष्य के बारे में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम और अभियान आयोजित किये जाते हैं, ताकि अभी भी लड़कियों के खिलाफ हो रहे भेदभाव और हिंसा को रोका जा सके। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।