
अनेकता में एकता का उदाहरण
सीकर, (मुहम्मद सादिक)। जिले के जेरठी पंचायत के गांव अजीतपुरा में एक दिन के लिए अनेकता में एकता का उदाहरण देखने को मिलता है।माघ शुक्ल पक्ष में पुर्णिमा के दिन गांव के बालाजी मंदिर में सभी ग्रामवासी चाहे किसी जाति धर्म गरीब अमीर सभी एक जाजम पर बैठ कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसमें सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहता है। चाहे कम या ज्यादा यह परम्परा 35 वर्षों से लगातार जारी है। इस दिन गांव में एक टाइम का भोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाता है सभी ग्रामवासी इस आयोजन में दुर दुर से पधारते हैं।यह उदाहरण हमें कम ही देखने को मिलता है परिवार में लोग एक जगह भोजन नहीं करते हैं ये सभी ग्रामवासी एक दिन ही सही एक जाजम पर बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं ।यह हमारे समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। गांव के सरपंच बोदुराम जी ने बताया की गांव के सभी लोग एक दिन भेदभाव भुलाकर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन व भोजन ग्रहण करते हैं।