Dark Mode
इको क्लब के जरिए हो बेहतरीन गतिविधियों का संचालन

इको क्लब के जरिए हो बेहतरीन गतिविधियों का संचालन

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में वन एवं पर्यावरण विभाग राजस्थान द्वारा छात्र छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, ज्ञान, कौशल अभिवृद्धि के विकास के उद्देश्य से दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को सरदारशहर के एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ।

उद्घाटन सत्र में स्काउट सीओ समन्वयक महिपाल तंवर ने दो दिवसीय इको क्लब सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीओ तंवर ने इओ क्लब की उपयोगिता एवं इसकी स्थापना के पीछे के उद्देश्यों से सभ्भागियों को अवगत करवाया।

मुख्य वक्ता स्काउट जिला कमिश्नर एवं लोहिया कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम शेख ने इको क्लब के द्वारा की जानी वाली विभिन्न गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि इको क्लब के जरिए बेहतरीन गतिविधियों का संचालन होना चाहिए, जिससे आमजन में पर्यावरण को लेकर अधिक से अधिक जागरुकता आए।

डॉ शेख ने वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, पॉलिथीन मुक्त अभियान, जल संरक्षण कार्यशाला, जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण मित्र बुक, प्रदर्शन, हरित विज्ञान, रीसाइक्लिंग, ऊर्जा स्रोत, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता, गो ग्रीन कैंपेन, प्राकृतिक संसाधन संरक्षण कार्यशाला, पर्यावरण जागरूकता फिल्म, जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण इत्यादि गतिविधियों का संचालन इको क्लब के माध्यम से किया जा सकता है।

वित्तीय सत्र में तीन समूह बनाकर प्रतिभागियों ने इको क्लब संचालन रिपोर्टिंग एवं गतिविधियों पर गहन चर्चा कर ग्रुप प्रस्तुतीकरण किया। प्रथम समूह मांगीलाल ने, द्वितीय समूह में सुभाष शर्मा ने एवं तृतीय समूह में निशा सैनी ने प्रस्तुतीकरण किया।

स्काउट-गाइड के सत्यनारायण स्वामी, रज्जाक खान, ओम प्रकाश मेघवाल, बाबुलाल स्वामी, सुरेश कुमार घेटड, करणीसिंह, अख्तर अली ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्तिम सत्र में एसबीडी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर सिद्धि कुमारी ने पर्यावरण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!