
अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
शाहपुरा. जिला मुख्यालय शाहपुरा स्थानीय अभिभाषक संस्था शाहपुरा की बैठक संस्था के अध्यक्ष दीपक पारीक के तत्वज्ञान में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सचिव विनोद सनाढ्य ने किया। बैठक का आयोजन अभिभाषिक संस्था के स्थानीय सभागार में संपन्न हुआ। अध्यक्ष दीपक पारीक द्वारा अवगत कराया गया कि संस्था की कार्यकारिणी दीवार लेखन का काम कर दिया गया है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद महोदय से मुलाकात कर पूर्व में की गई घोषणा का अनुदान प्राप्त करने के लिए स्मरण पत्र देगा। उपाध्यक्ष चावंड सिंह बैठक में प्रस्ताव रखा की नवनिर्वाचित विधायक महोदय से शाहपुरा से जोधपुर उच्च न्यायालय के लिए रोडवेज बस का संचालन व आगमिक कार्यक्रम में निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद सभापति से मिलकर न्यायालय में पक्षकारों की मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष चावंड सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पत्रिया, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहे