
मानव सेवा की अनुकरणीय पहल: स्कूल के बच्चों द्वारा वस्त्र एकत्रित किए गए
डीडवाना। मानवसेवा के अन्तर्गत आयोजित जरूरमंद बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए सर्दी में गर्म वस्त्र वितरण करने का कार्य पोल स्टार स्कूल में किया गया। जहां स्कूल के बच्चों द्वारा वस्त्र एकत्रित किए गए इन वस्त्रों का अवलोकन जिला कलेक्टर सीताराम जाट, आरएसएस जिला संघ चालक रामावतार सर्राफ आरएसएस जिला प्रचारक अशोक विजय द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत किया गया कार्य एक अनुकरणीय पहल है। इस अवसर पर पोल स्टाॅर स्कूल के डायरेक्टर पंकज सैनी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना मानव सेवा है उन्होंने बताया कि पोल स्टार मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी कार्य करता आ रहा है। स्कूल की प्रिंसीपल शशि शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव मानव सेवा के कार्य करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।