
राजस्थान शेख जमात चोबदार समाज की कार्यकारिणी का विस्तार
हरसौर. निकटवर्ती ग्राम भकरी निवासी राजस्थान शेख जमात चोबदार समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथु खां शेख ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है। कार्यकारिणी में हाजी शहाबुदीन शेख जनरल सेक्रेटरी, हाजी चांद मोहम्मद कोषाध्यक्ष, सलीम ड्योढ़ी कोड़ी ज्वाइंट सेक्रेट्री, हारून मिठड़ी मीडिया प्रभारी, रहमान बोबास नायब सदर, चांद मोहम्मद करड़ व शौकीन अली ऑडिटर, हनीफ दूदू सोशल मीडिया प्रभारी, शकूर मोहम्मद व हाजी छोटू किशनगढ़ संरक्षक, खलील मोहम्मद उप कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।