
मतदान बूथ का निर्माण कर मतदान की प्रक्रिया को समझाया
सरवाड़। निकट ग्राम रघुनाथपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसके तहत मतदान बूथ का निर्माण किया गया और मतदान किस प्रकार किया जाता है इसकी कार्य प्रणाली को विभिन्न प्रायोगिक कार्यों द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया। इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहनलाल राजोरिया, बीएलओ प्रेम सिंह, एसएमसी अध्यक्ष हुक्मीचंद जाट, उपाध्यक्ष भागचंद जाट, अमित कस्वा, लेखराज मोर, हेमराज कस्बा, जगदीश बिजारणिया एवं ग्रामीण तथा विधालय स्टाफ मौजूद रहे।