Dark Mode
शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर परीजन और ग्रामीण धरने पर

शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर परीजन और ग्रामीण धरने पर

बहरोड। क्षेत्र के गांव जखराना निवासी नवीन कुमार पुत्र मोहन लाल जांगिड़ (31) बीएसएफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने पर पार्थिव शरीर अपने पैतृक गांव में पहुंचा। जैसे ही पार्थिव देह गांव में पहुंचने की खबर लोगों को लगी तो गांव से भारी संख्या में लोग बस स्टैंड पर पहुंच गए। जब उसके पिता सहित लोगों ने मृत्यु का कारण और कागजात पूछने पर साथ आये अधिकारी ने अनभिज्ञता जता दी। जिस पर परिवार जनों ने पार्थिव देह को लेने और अंतिम संस्कार से मना कर दिया। साथ आए अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। सूचना पर मौके पर तहसीलदार राजवीर यादव, एएसआई जयपाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहूॅचे। साथ ही कांग्रेस नेता संजय यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव आदि जनप्रतिनिधि भी पहूॅच गये। मृतक बीएसएफ जवान नवीन कुमार के परिजन और रिश्तेदार तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में काफी देर तक वार्तालाप होता रहा। लेकिन साथ आये अधिकारी ने आत्महत्या करना बताया और मौत के कारणों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने पर परीजन ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गये और जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग रखी है।  

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!