Dark Mode
विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

सीकर। स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल परिसर में आज दिनांक 4 मार्च शनिवार को विदाई समारोह 2के 23 लम्हें का आगाज किया गया जिसमें जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। समारोह का उद्घाटन संस्था निदेशक श्रीमती मंजू लाटा व प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में डांस, ड्रामा आदि कार्यक्रम प्रमुख रहे जिन्होनें सभी दर्शकों व अभिभावकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था निदेशक श्रीमती मंजू लाटा ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निकिता सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों द्वारा स्कूल छोडने के दु:ख ने सभी की आँखें नम कर दी। प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा, विजय माथुर, विशाल पारीक ने अपने संक्षेप भाषण से बच्चों में नई उमंग का संचार किया और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रमी बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकगण मोजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!