एसएचओ के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित
हरसौर. कस्बे की पुलिस चौकी में एसएचओ हीरालाल के भीलवाड़ा स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने एसएचओ हीरालाल के पौने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधान जसवंत सिंह थाटा, पूर्व पीसीसी सदस्य शिवपाल सिंह मातवा, सरपंच जाकिर हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीयाराम पेड़ीवाल, दयालपुरी गोस्वामी, सुलेमान मौलाना, शिवप्रकाश ओझा, कन्हैयालाल तिवाड़ी, रामवतार शर्मा, बाबु खां दायमा, इकबाल कुरैशी, अमीरदीन मुल्तानी, सरवर तेली, कानि श्रवण लालरियां, कानि प्रवीण कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।