
चिकित्साकर्मी कालूराम एवं मदन लाल को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
टोंक (हुक्मनामा समाचार)। सआदत अस्पताल टोंक मेंं कार्यरत लैब टेक्नीशियन कालूराम गुर्जर एवं वार्ड ब्वॉय मदन लाल को सेवानिवृत्ति पर शनिवार को चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, जनाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया सहित अन्य चिकित्साकर्मियों द्वारा उन्हेंं स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा माला एवं साफा पहनाकर भावभीनी विदाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ. चेतन जैन, डॉ. खेमराज बंसीवाल, डॉ. मनीष कुमावत, एन. एस. रामगोपाल, रामस्वरूप सैनी एवं युवराज सिंह सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।