
शिवपुरा थाना अधिकारी गोयल को धुमधाम से दी विदाई
सोजत। क्षेत्र के शिवपुरा थाना अधिकारी महेश गोयल का स्थानांतरण समदड़ी बाड़मेर स्थानांतरण हुआ जिसको लेकर शिवपुरा थाना में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सोजत डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा द्वारा माला व साफा पहनाकर मोमेंटो देकर विदाई दी गई साथ ही समस्त शिवपुरा थाना स्टाफ द्वारा गोयल को मान सम्मान दिया। जिसको लेकर थाना अधिकारी महेश गोयल ने बताया कि निष्ठापूर्वक 18 महीनों का कार्यकाल रहा थाना क्षेत्र के 44 गांवों में पुलिस के सोर, डिकेंस अंकुश लगा और क्षेत्र में शांति का वातावरण रहे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम वारोटीया, युवराज चौहान खामल सामाजिक कार्यकर्ता, राकेश मेलका,कानाराम, सुरेन्द्र सिंह, पर्वत बंजारा, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।