 
                        
        खेत पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की गई जान
छीपाबड़ौद-  छीपाबड़ोद उपखण्ड क्षेत्र के हरनावदा जागीर में खेत पर कार्य करते समय युवक की बिजली के करंट लगने से जान चली गई । आपको बता दें कि हरनावदा जागीर निवासी बद्री लाल गुर्जर खेत पर कार्य कर रहा था अचानक से करंट लगने से मृत्यु हो गई परिवार को जेसे ही खबर मिली उसी समय मृतक को छीपाबड़ोद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे डॉक्टर नरेंद्र मीणा ने मृत घोषित कर दिया  शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोपा। रो रो कर परिवारजनो का हुआ बुरा हाल। 
     
                                                                        
                                                                    