Dark Mode
किसानों को आवश्यकतानुसार सुविधाजनक तरीके से मिले नहरी पानी - जिला कलक्टर

किसानों को आवश्यकतानुसार सुविधाजनक तरीके से मिले नहरी पानी - जिला कलक्टर

बूंदी। खरीफ फसलों के लिए नहरों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू जल प्रवाह को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सीएडी के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में कम वर्षा होने के कारण फसलों के लिए नहरों में आवश्यकतानुसार जल प्रवाह किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएडी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें, सभी किसानों को जरूरत के अनुसार सुविधाजनक तरीके से पानी मिले। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कम बारिश होने के कारण सभी काश्तकारों को पानी की जरूरत महसूस हो रही है, इसलिए सभी अधिकारी जल प्रवाह को सुचारू रखें, सभी किसानों की फसलों को पानी मिल सके।  उन्होंने काश्तकारों से अपील की है कि वे जरूरत के अनुसार पानी लें और नहरों में जल प्रवाह बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी उनके क्षेत्र के कृषि सुपरवाईजरों तथा पटवारियों के साथ बैठक लें और उन्हें काश्तकारों से आवश्यकतानुसार ही नहरी पानी लेने की समझाईश करने के लिए निर्देशित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जल प्रवाह के दौरान किसी भी स्थान पर ओडे नहीं लगाए जावे और नहरों में पानी का प्रवाह सुचारू रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दि कि जिन क्षेत्रों के लिए जल प्रवाह किया जावे, उसकी सूचना एक दिन पूर्व दी जावे। बैठक में सीएडी के अधिशाषी अभियंता शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि वर्तमान में बूंदी ब्रांच नहर में 13 किलोमीटर नहरों में जल प्रवाह कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई के बाद धीरे धीरे नहरों में जल प्रवाह को आगे बढाया जाएगा, ताकि सभी किसानों को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि अभी काप्रेन ब्रांच तीरथ हेड तक जल प्रवाह हो रहा है, जिसे धीरे धीरे काप्रेन ब्रांच ंऔर केपाटन ब्रांच में 22 जुलाई से छोडा जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस मोहित, उपखण्ड अधिकारी तालेडा कार्तिकेय मीणा, केपाटन तहसीलदार प्रीतम मीणा, एक्सीईएन सीएडी देवेन्द्र, तालेडा तहसीलदार अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!