Dark Mode
ई.गा.न.प में किसानों ने APM मशीन को तोड़ चुरा रहे पानी

ई.गा.न.प में किसानों ने APM मशीन को तोड़ चुरा रहे पानी

 
 
पोकरण:- नाचना क्षेत्र के साकड़िया नहर की मुख्य केनाल से जुड़े माईनर पर लगी एपीएम मशीन को दबंग किसानों ने तोड़ दिया ।
जिसकी सूचना सहायक अभियंता बीरबल डूडी को दी गई ,सहायक अभियंता बीरबल राम ने 84आरडी पहुंच कर एपीएम से ज्यादा मात्रा में निकल रहे पानी को पहले बंद कराया।
उसके बाद में निरक्षण करने पर एपीएम मशीन से छेड़छाड़ करना सही पाया गया।
सहायक अभियंता डूडी ने मशीन को तोड़ने वालो पर कानूनी कार्रवाई करने एव विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने का कहा।
मौके पर नहर की टेल पर बसे किसानों ने बार बार मशीन के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर करवाई की मांग की।
टेल पर बैठे किसानों को सिंचाई का पानी कम मात्रा में उपलब्ध हो रहा हैं ।
किसान बीरबल राम ने बताया कि हमारे मुरबे जमीं अंतिम छोर पर है, जिनको सिंचाई का पानी समय पर नहीं मिल रहा है जिससे हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है,बीरबल राम ने बताया कि बुवाई का तो छोड़ो हमे पीने तक पानी नहीं मिलता।
हाजी किसान ने भी बताया पहले भी एपीएम मशीन से छेड़छाड़ कर मशीन को क्षतिग्रस्त किया गया ।
वही सहायक अभियंता, बीरबल डूडी मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले भी 3नवम्बर 2022 को इसी खाले पर लगी एपीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई, आज फिर से किसी ने खाला तोड़कर पानी चोरी किया है, जिसके बाबत नहर 84आरडी की चक 19एसकेडी बी को बंद कराया गया है ।
अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो सके ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!