Dark Mode
सरकारी खरीद केंद्र पर किसानो का हंगामा 

सरकारी खरीद केंद्र पर किसानो का हंगामा 

सूरजगढ़। उपखंड मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के समर्थन खरीद केंद्र पर गुरुवार को किसानो द्वारा हंगामा बरपाया गया। समर्थन खरीद केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा किसानो की सरसो के अनाज को रिजेक्ट कर दिया गया जिस पर किसानो ने खरीद केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया। किसानो के हंगामे की सूचना पर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज भी मौके पर पहुंचे और किसानो के साथ ही खरीद केंद्र पर धरने पर बैठ गए। गजराज ने सूरजगढ़ एसडीएम और डीडीआर को भी मामले की जानकारी दी। धरने पर बैठे किसानो ने क्रय विक्रय सहकारी समिति और ठेकेदार पर मिली भगत कर उन्हें परेशान करने सहित अन्य संगीन आरोप भी लगाए। किसानो के हंगामे की सूचना पर क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधन द्वारा मौके पर पुलिस जाब्ता भी बुलाया गया। क्रय विक्रय सहकारी समिति के जीएम मनोज पंवार ने किसानो की समझाहिश शुरू की। लेकिन किसान अपनी अनाज बेचने की मांग पर अड़े रहे। किसानो खरीद कर रहे कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा की आज सरसो ख़राब कैसे हो गई जबकि पिछले दो माह से आप लगातार सरसो की खरीद कर रहे हो। किसानो के हंगामा प्रदर्शन की सूचना पर डीडीआर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और किसानो से वार्ता की। डीडीआर संजीव के आश्वाशन विभिन्न मांगो पर सहमती होने पर सतीश गजराज सहित विजेंद्र कुमार, जोखीराम सहित अन्य किसान शांत हो गए अपना धरना उठा लिया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!