कृषक गोष्ठी में किसानों को उर्वरक उपयोग की दी जानकारी
बामनवास: उपखंड मुख्यालय समीप की जीवद ग्राम सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को ओस्तवाल ग्रुप की ओर से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति व्यवस्थापक द्वारा सदस्यों व किसानों से राजस्थान मिशन 2030 में राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए डोक्यूमेंट तैयार किए जाने वास्ते फेस टू फेस सर्वे प्रपत्र में सुझाव आमंत्रित किए गए। वहीं ग्रुप के क्षेत्रीय मार्केटिंग प्रतिनिधि रामराज शर्मा ने किसानों को ओस्तवाल के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। अन्नदाता एवं गणपति सुपर फास्फेट की गुणवत्ता व उपयोग की विधि व भूमि अनुसार प्रयोग जानकारी कृषकों को दी गई। इस दौरान समिति क्षेत्र के काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।