 
                        
        संर्फ दसने से हुई दमामी परिवार के बाप बेटे की मृत्यु
प्रवासी व ग्राम वासियों ने की दो लाख की आर्थिक सहायता
सोजत। निकटवर्ती ग्राम दोरनडी के नवयुव कार्यकर्ता ढोली समाज बंधु भाई तरुण दमामी ओर उनके पुत्र मोहित दमामी जिनकी 3.7.2023.रात को सर्प डंस जाने से बाप ओर बेटा दोनों की मृत्यु हो गई गाव के लिए बड़ी दुख की खबर थी। गांव के व  प्रवासी ग्रामवासी  मदद को आगे आएं और एक ही दिन में दो लाख रुपए की आर्थिक राशि जुटाकर उनकी पत्नी ओर एक बेटा है जिसकी मदद की ।  भाई  गोपुत्र प्रकाश राठौड़ और उनके साथियों ने आर्थिक सहयोग करने में महती भूमिका निभाई ।
 
                                                                        
                                                                    