Dark Mode
अभिनन्दन समारोह एवं संवित् विमर्श सत्र 29 अप्रैल को

अभिनन्दन समारोह एवं संवित् विमर्श सत्र 29 अप्रैल को



बीकानेर। ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के शिष्य आध्यात्मिक प्रेरक एवं श्रीसप्तमातृका नार्मदीय वेद सेवा मठ, महेश्वर (म.प्र.) के महन्त स्वामी समानन्दगिरिजी महाराज ने 3500 कि.मी. की ‘माँ नर्मदा पैदल परिक्रमा’ 140 दिनों में निर्विघ्न सम्पन्न कर बीकानेर आगमन पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्यजनों द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी विवेक मित्तल ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29 अप्रैल को सायं 5 बजे से शिव मन्दिर भवन, सेक्टर 4, जयनारायण व्यास नगर में स्वामी समानन्दगिरिजी का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा तद्उपरान्त संवित् विमर्श सत्र में ‘समर्पण और सफलता’ पर उद्बोधन, ‘माँ नर्मदा पैदल परिक्रमा’ यात्रा के अनुभव तथा ‘शंका समाधान’ सत्र आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर परिक्रमा के दौरान विभिन्न पड़ावों के चित्रों तथा पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के गीता के प्रेरक विचारों के बैनर्स की प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ लगाई जायेगी। शिव मन्दिर प्रन्यास ट्रस्ट के सचिव नलिन सारवाल ने बताया कि अभिनन्दन समारोह एवं संवित् विमर्श सत्र में साधक, शिक्षक, विद्यार्थी, खिलाड़ी और गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!