महिला कांनि. सोनू ने जीता राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक
टोंक। राजस्थान राईफल एसोसिएशन द्वारा जयपुर जगतपुरा शूटिंग रेंज पर 14 से 25 जुलाई तक आयोजित 21 वीं राजस्थान ओपन स्टेट राईफल-पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में जिला पुलिस टोंक की टीम मेें खेलते हुए महिला कानि. सोनू जाट ने 50 मीटर प्रोन पोजीशन . 22 राईफल इवेंट में भाग लेते हुए 600 में से 583 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीतकर टोंक जिले सहित जिला पुलिस का नाम रोशन किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने महिला खिलाड़ी को आगामी नेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनायें देते हुए बधाई दी है। कांस्य पदक विजेता सोनू जाट ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 6 हजार खिलाडिय़ों ने विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया।