Dark Mode
JICA टीम द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान संवाद

JICA टीम द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान संवाद

चित्तौड़गढ़। Japan International Cooperation Agency (JICA) द्वारा वित्त पोषित राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना (RWSLIP) अन्तर्गत कृषक चेन सिह भाटी एव सुरेश खटीक के सब्जी प्रर्दशन क्षेत्र पर जायका टीम द्वारा गाँव ताणा तह० भोपालसागर में अवलोकन किया गया तथा उपस्थित कृषकों से संवाद किया गया।

उद्यान विभाग से उप निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट द्वारा अतिथियों का स्वागत-उद्बोधन देते हुए कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अब तक योजना की प्रगति से जायका टीम को अवगत कराया एवं विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया की RWSLIP अन्तर्गत उद्यानिकी गतिविधियो जैसे ड्रिप संयत्र, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर, मल्चिंग, लॉ टनल, प्रशिक्षण, प्रदर्शन, वर्मीबेड, एवं सोलर पम्प ईत्यादि पर अनुदान, तकनिकी जानकारी एवं उन्नत कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के लिए किसानो को प्रेरित किया।

सिद्वार्थ परमेश्वरन विकास विशेषज्ञ जायका भारत कार्यालय ने कृषकों से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ लेकर आगे भी इस तरह की गतिविधियों को जारी रख कर अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित कर अपनी आय में बढ़ोतरी करें। कृषकों द्वारा अपनाई जा रही गतिविधियों को सराहा गया।

सुश्री इंगाकी युकारी प्रोजेक्ट फॉरमुलेशन एडवाईजर जायका भारत कार्यालय नई दिल्ली ने महिला कृषकों की कृषि में भागीदारी को सराहा गया एवं उपस्थित महिला कृषकों से आहवान किया कि कृषि में नवीन तकनिकी अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें और समूह आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करें जिससे अधिक लाभ हो सके।

भीम सिंह झाला भुपालसागर द्वारा जायका टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रगतिशील महिला एवं पुरुष किसानो से वैज्ञानिक विधि एवं उन्नत तकनीकि से सब्जी उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की योजना हमारी पंचायत समिति में लागू किया जाये ताकि कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। जायका टीम एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा कृषकों द्वारा उत्पादित फल-सब्जि प्रदर्शनी एवं राजीविका महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा नीलकंठ कृषक समूह एवं मेवाड़ कृषक समूह को कृषि यंत्र वितरित किये गये।

टीम द्वारा कृषक सज्जन सिंह, चेन सिंह एवं भैरू लाल जटिया से संवाद किया गया। कृषक संवाद में शंकर लाल साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष आकोला, उदय लाल छीपा, शंभु लाल गाडरी जिला परिषद् सदस्य, भैरू लाल जाट पुर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष आकोला, महेश चेजारा संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड भीलवाड़ा, चन्द्रकान्त शर्मा, अधीक्षण अभियंता रमाशंकर शर्मा, अधिशाषी अभियंता राजकुमार शर्मा, मुकेश वर्मा सहायक निदेशक उद्यान, भगवान सिंह कुम्पावत सहायक निदेशक कृषि, डॉ० विमल सिंह, जसवन्त कुमार जाटोलिया कृषि अधिकारी उद्यान, सहायक कृषि अधिकारी गोविन्द शर्मा, प्रभु लाल खटीक, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बालुराम शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक सुख लाल जाट, अनिल भावरिया, विष्णु मेनारिया, कोस्तुब यादव, भंवर सिंह, शंकर लाल जाट PMC से RME प्रमोद माथुर, अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि एवं 140 प्रगतिशील महिला कृषक एवं कृषक उपस्थित रहे। मंच का संचालन सत्येंन्द्र गौड़ सेवा निवृत सहायक कृषि अधिकारी ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!