17 ई-मित्र केन्द्रों पर लगाया जुर्माना
कोटा। सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 55 ई-मित्र केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 17 ई-मित्र केन्द्रों पर जुर्माना लगाया। जिन ई-मित्र केन्द्रों पर जुर्माना लगाया गया उनमें कुछ कियोस्क धारक आईडी कार्ड पहने हुए नहीं पाए गए, कुछ कियोस्क पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई एवं कुछ कियोस्क धारक अन्यत्र स्थान पर कियोस्क संचालन करते हुए पाए गए।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा समय समय पर ई-मित्र कियोस्कों को ई-मित्र सेवाओं के निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल नहीं करने एवं नवीन रेट-लिस्ट व को-ब्राण्डेड बैनर लगाने हेतु पाबंद करने के निर्देश प्रदान किये गए हैं।
विभाग ने आमजन का आव्हान किया है कि वे ई-मित्र सेवाओं का आवेदन करने पर ई-मित्र केन्द्र से करवाए गए आवेदन की रसीद (कम्प्यूटर प्रिंट) अवश्य प्राप्त करें एवं ई-मित्र केन्द्रों पर चस्पा नवीनतम रेट लिस्ट (ई-मित्र सेवाओं की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई राषि) के अनुसार ही भुगतान करें।