Dark Mode
PGIMER-Chandigarh के नेहरू ब्लॉक में आग लगी, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

PGIMER-Chandigarh के नेहरू ब्लॉक में आग लगी, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक की एक मंजिल पर मंगलवार तड़के आग लग गई। हालांकि, वहां भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग पहली मंजिल पर स्थित कंप्यूटर कक्ष में लगी और इससे निकला धुआं ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, आपातकालीन सेवा, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तुरंत हरकत में आ गई।

पीजीआईएमईआर और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीजों को तुरंत निकाल लिया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल के नेहरू ब्लॉक की एक मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हमने आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और श्वसन आईसीयू को भी खाली करा दिया... हमारे बचाव दल ने पुलिस, अग्निशमन विभाग और पीजीआई के विभागों के साथ समन्वय में काम किया।’’ अधिकारी के मुताबिक, आग के पीछे की वजह तत्काल पता नहीं चल सकी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!