छोटी खाटू के आसपास के इलाके में लगी आग
डीडवाना. विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी ग्राम छोटी खाटू के पास में स्थित ताल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धीरे-धीरे आग विकराल रूप लेने लगी। जिस पर तुरंत प्रभाव से दमकल को फोन किया गया। दमकल की दो गाड़ियां डीडवाना से छोटी खाटू के पास स्थित ताल में पहुंची। और आग बुझाना आरंभ किया ।और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया ।मिली जानकारी के अनुसार छोटी खाटू के पास के क्षेत्र के ताल के अंदर अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने की सूचना तुरंत दमकल को दी गई जिस पर दमकल के फायरमैन राजूराम अपनी टीम को साथ में लेकर दो दमकल की गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाना आरंभ किया ।आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही थी ।लेकिन दमकल की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया ।और किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि बड़ी दुर्घटना होने से पहले टाल दिया गया।दमकल टीम में फायरमैन राजूराम ड्राइवर मुबारक खान महेंद्र सिंह शेखावत सहायक लकी सैनी कृष्ण सैनी आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया।