 
                        
        सीटीईटी जुलाई के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा हुई संपन्न
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई एग्जाम का आयोजन आज दो शिफ्ट में करवाया जा रहा है। पहली शिफ्ट की परीक्षा आज यानी 20 अगस्त 2023 को सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक संपन्न करवाई गयी है। कैसा रहा परीक्षा का स्तर? सीटीईटी जुलाई 2023 एग्जाम संपन्न होने के बाद मिली ताजा जानकारी के अनुसार पेपर का स्तर मीडियम रहा है।आपको बता दें इस एग्जाम में दो प्रश्न पत्र- पेपर-1 एवं एवं पेपर-2 होता है। आप यहां से दोनों ही पेपर्स का एग्जाम एनालिसिस प्राप्त कर सकेंगे। दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी द्वितीय पाली का एग्जाम पहली पाली संपन्न होने के बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सीटीईटी एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा यानी कि सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। एग्जाम संपन्न होने के बाद आप दूसरे शिफ्ट के प्रश्न पत्र के एनालिसिस भी यहां से चेक कर सकेंगे।
 
                                                                        
                                                                    