Dark Mode
भीलवाड़ा में पनप रहे मछली माफिया, ज़िम्मेदार मोन

भीलवाड़ा में पनप रहे मछली माफिया, ज़िम्मेदार मोन


भीलवाड़ा। अपराध की दुनियां में बजरी माफिया-खनन माफिया ओर कई माफिया गिरोह के  कारनामे अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन अब मछली माफिया भी पनपने लगे है।
मांडलगढ़ के पास एक कोठारी बाँध हैं, जहाँ मछली माफिया गिरोह पिछले एक साल से सक्रिय है।  मछली पालन विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते बाँध से मछली निकलने का इस साल टैंडर नहीं हुआ है, इस बांध का टैंडर नहीं होने से माफिया गिरोह  लाखों की मछलियां जाल में फंसा कर ट्रकों में भर ले जा चुका है। बताया गया कि दो साल पहले कोठारी बाँध की मछलियों का दो करोड़ से अधिक  का टैंडर हुआ था।
इस मामले में ग्रामीणों ने माफिया गिरोह के साथ विभागीय मिलीभगत का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं, बाँध के आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि मछली माफिया ने रात के अंधेरे में जाल डाल कर मछलियों के 14 ट्रक ले जाए जा चुके है।ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की ओर कोठारी बाँध को मछली माफिया से बचाने की मांग की। ग्रामीण भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि कोठरी बांध से मछली   निकालने ठेका इस बार नही हुआ, जिससे अवैध मछली पकड़ने का धंधा जोरों पर है, देर रात को गाड़ियों में भरके के मछलियां ले जाई जा रही है और मत्स्य पालन विभाग भीलवाड़ा के अफसरों को शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। गत रविवार देर रात को ग्रामीणों ने बांध पर एक पिकअप ट्रक को घेर कर पकड़ा, ट्रक में एक दर्जन मछुआरे, मछली पकड़ने की जाल व अन्य सामग्री मिली। जिसकी शिकायत बीगोद थाना पुलिस और मत्स्य विभाग भीलवाड़ा के अफसरों को की गई। पुलिस मौके पर आई ट्रक को पकड़ कर थाने ले गई और बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। कोठरी बांध से मछली ठेका नहीं होने से राजस्व की चपत लग रही हैं, वहीं बाँध से अवैध मछली चोरी का धन्धा बेख़ौफ़ फलफूल रहा हैं, हालांकि मत्स्य विभाग ने मछलियों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानों की तैनातगी कर रखी हैं।लेकिन होमगार्ड नदारद रहते है। इस मामले में एक ग्रामीण ओर होमगार्ड के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे होमगार्ड ड्यूटी से बाहर हैं, ओर बाँध की फोटो ग्रामीण से मंगवा रहा हैं,ग्रामीण की मछली चोरी की बात पर होमगार्ड कह रहा है कि मछली माफिया के साथ किसी मंत्री का हाथ हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!