
श्री जैन संघ चांदराई में पांच दिवसीय महोत्सव हुआ सम्पन्न
चांदराई। कस्बे स्थित श्री जैन संघ चांदराई एवं श्री जैन नवयुवक व नवयुवती मंडल चांदराई के तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, एवं मिस्टर एंड मिसेज चांदराई का खिताब जीता केतन एण्ड स्वीटी व ट्रिब्यूट टू जितेन्द्र में नीलेश एण्ड भाविका मालगढ वालों ने खिताब जीता। इसी के साथ लाभार्थी परिवार द्वारा शताब्दी भवन का लोकार्पण किया गया। एवं भक्तामर का लाभ लिया। वहीं पांच दिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थियों का श्री जैन संघ चांदराई द्वारा शोल ओढ़ाकर माला एवं श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया।इस अवसर पर श्री जैन संघ चांदराई एवं नवयुवक व नवयुवती मंडल चांदराई सहित समस्त जैन समाज के लोग मौजूद थे।