शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन
राजेश उदाला संयोजक चंचल कसाना सह संयोजक नियुक्त
दौसा . शांति एवं अहिंशा निदेशालय द्वारा मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के निर्देशानुरूप राज्य-सरकार द्वारा जिला शांति एव अहिंसा प्रकोष्ठ, दौसा का गठन किया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला कलक्टर दौसा एवम् सदस्य सचिव सीईओ, जिला परिषद दौसा व जिला संयोजक राजेश उदाला सह संयोजक चंचल कसाना होंगें। आयुक्त नगर परिषद सहित 14 अधिकारी इस प्रकोष्ठ के सदस्य होंगें। राज्य सरकार ने इस नवगठित विभाग का दौसा में कार्यालय भी आरम्भ कर दिया गया है।