
पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि मनाई
खेतड़ी । पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर सोमवार को आयोजित प्रार्थना सभा करोल बाजार स्थित पूर्व चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा के कार्यालय पर भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व सत्यनारायण भार्गव की अध्यक्षता में रखी गई। इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने भैरोंसिंह शेखावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शिवराम सिंह शेखावत, अजीत सिंह तंवर, हवासिंह गुर्जर,नगेंद्र सिंह सोढा पार्षद, डॉ सोमदत्त भगत, कैलाश स्वामी, शक्ति सिंह शेखावत, विद्याधर सैनी, शेरसिंह निर्वाण, संतोष शर्मा,रानी सरकार, जितेंद्र चौहान,राकेश शर्मा, सुरेंद्र काजला, निखिल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।