
पूर्व विधायक राठौड़ ने देवदर्शन यात्रा के दौरान माँ लटियाल के लगाई धोक
फलोदी। भाजपा नेता एवम शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ मंगलवार को अपनी देव दर्शन यात्रा के दौरान फलोदी विधानसभा क्षेत्र में रहे। इस दौरान राठौड़ ने शहर स्थित माँ लटियाल मन्दिर में पूजा अर्चना की ओर मन्नत मांगी।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शेरगढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक रहे पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ अपने मन की मन्नत पूरी होने की आशा लिए देव दर्शन यात्रा पर निकले , इस दौरान वे आज मंगलवार को फलोदी क्षेत्र में पहुंचे और शहर स्थित माँ लटियाल मन्दिर में पूजा अर्चना करके आर्शीवाद लिया। पूर्व विधायक राठौड़ का फलोदी पहुंचने पर पोकरण मार्ग पर स्थित राजपूत समाज छात्रावास में समाज द्वारा वार्डन सांवलसिंह एवम युवा नेता माधुसिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद राठौड़ ने कृषि मंडी के सामने होटल कृष्णा ऑर्बिट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। पूर्व विधायक राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होने हुए कहा कि राजस्थान की जनता कोंग्रेसनित गहलोत सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है और अब जनता में भाजपा की सरकार चुनने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। मुख्यमंत्री के नाम का सवाल पूछने पर कहा कि भाजपा ने अपना ट्रेंड बदल लिया है अब चुनाव पश्चात ही इसका निर्णय लिया जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। अपने स्वयं के शेरगढ़ से टिकट का पूछने पर बताया कि में पूर्ण आश्वस्त हूँ की मुझे शेरगढ़ से टिकट मिलेगा और जीत भी मेरी ही होगी। फलोदी भाजपा के युवा नेता और भामाशाह मेघराज कल्ला में राठौड़ को माँ लटियाल की तस्वीर भेंट कर शुभकामना दी।
इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, भाजपा नेता ओम बोहरा, मेघराज कल्ला, बृजमोहन बोहरा, सुनील व्यास, प्रवीण सिंह, भंवरसिंह, शिव पंचारिया, राजीव देवड़ा, हरीश दवे, सत्यनारायण सिंह आदि भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।